Free YouTube Ai video: YouTube Thumnail Generator

image showing youtube icone and editing with highlite text

फ्री में Youtube Ai Video बनाना अब बिलकुल आसान हो गया है, जिसके लिए कोई भी सब्सक्रिप्शन या खरीदी लेने की आवश्यकता नहीं है।

समय की डिमांड को देखते हुए Youtube की नहीं अपडेट आए चुकी है जहां आपको इमेज या वीडियो बनाने के लिए कोई दूसरा सॉफ्टवेयर ढूंढने की जरुरत नहीं है जिसकी मद्द्त से आप बहुत ही बढ़िया वीडियो और इमेज बना सकते हैं और उसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं , जहां आपको कोई भी कॉपीकंटेंट का प्रॉब्लम स्ट्राइक नहीं पड़ेगा। इसके साथ ही thumnail बनाना भी आसान है। हालांकि आपको दो साइट का इस्तेमाल करना पड़ेगा जिसमे एक Google की जैमिनी साइट है और दूसरा बहुत ही सीक्रेट है , एक फीचर आपको youtube की क्रिएट एप्लीकेशन में ही मिल जाएगी और दूसरा। .. जानने से पहले कह दू की यह केवल शॉर्ट वीडियो पर काम करेगा लेकिन। आप इसके इस्तेमाल लॉन्ग टर्म वीडियो के लिए भी कर सकते हैं। कैसे इसके लिए आपको आगे पढ़ना पड़ेगा जहां आपको मेरे किये गए एक्सप्रिएंस और एक्सपरिमेंट की जानकारी मिलेगी –

3 free tools for you tube video creation ?

यह सब कुछ गूगल यानि यूट्यूब का होने वाला हैं,

  1. Googel Gemini
  2. YT Create
  3. YouTube

बस आपको thumnail के लिए मैं, कोई भी फ्री एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने को कहूंगा। जैसे की Canva.com या माइक्रोसॉफ्ट की एडिटिंग टूल। क्योंकि कुछ गलतियां Ai से होंगी। और यह आपकी सोच से मैच नहीं करेगा या ओवर हो जायेगा।

YouTube Ai फीचर एक्सपरिमेंट लेवल पर है यानि की beta verson कह सकते हैं और मुझे लगता है की बहुत जल्द ओर भी फीचर देखने को मिलेगी।

Ai एप्लीकेशन और ब्राउज़र दोनों के लिए शुरू है लेकिन लिमिटेशन के साथ जैसे उसका काम है। सीधे तोर पर –

१. Google Gemini :- यह कंटेंट ढूंढने और आपको रिसर्च करने में मद्द्त करेगा , इसके साथ ही इमेज जेनेरेट करने और thumnail बनाने में भी। सावधानी यहां आपको हर AI के इस्तेमाल जैसी ही रखनी है. इसके लिए आप हमारी डिस्क्लेमर सेक्शन चेक कर सकते हैं।

youtube creat logo
YouTube Create app icon. {YouTube Ai}

२. Yt Create :-इसमें आपको Ai एडिटिंग का ऑप्शन मिलेगा जो सिर्फ शॉर्ट वीडियो के लिए है, जिसमे आपको ऑटो एडिटिंग के साथ कैप्शन ,वौइस् ओवर with लैंग्वेज चुनने का ऑप्शन मिलता हैं। और कुछ ही चेक लिस्ट में आपके दिए हुए वीडियो और इमेज के अनुसार वीडियो तैयार कर देता है। यहां गलतियां यह होगी की यह आपकी सोच के अनुसार नहीं बल्कि अपनी खुद की सोच से YouTube Ai short video ready कर देगा। जिसका इस्तेमाल आप एडिट, या डायरेक्ट अपलोड के माध्यम से कर सकते हैं। कम्प्लेट टुटोरिअल के लिए। …..

३. YouTube:- यूट्यूब में आपको शॉर्ट क्रिएट के ऑप्शन पर Ai का ऑप्शन दिखाई देगा एक टेम्पलेट के माध्यम से और एक AI से। आपको promt लिखना आना चाइये। कुछ लिमिटेशन हैं यहां भी जिस पर काम चल रहा हैं। पहले स्टेप में यह इमेज बनाके देगा उसके बाद आप इसका इस्तेमाल अपनी short video में कर सकते हैं या create video के option के साथ video बनाकर { यह एक क्लिप मात्र है } इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसमें आपको छुपा हुआ ऑप्शन :. इमेज या वीडियो के राइट के तीन डॉट वाले icon पर क्लिक करने पर मिलेगा। save device जो आपके gallary में सेव कर देगा आपके क्लिक पर। अच्छा ऑप्शन यह है की इसमें ज्यादा टाइम नहीं लेता , अगर आपका इंटरनेट कनेक्शन बेहतर है। यहीं पर आपको क्रिएट with Ai का ऑप्शन भी मिलता है जो वीडियो एडिट करके देता है आपके द्वारा चुने गए क्लिप के आधार पर – ध्यान रहे यह शार्ट वीडियो के लिए है!

How to use Youtube Ai for long video?

बेसक यह शॉर्ट के लिए है लेकिन सेव डिवाइस की मद्द्त के साथ आप इसे लॉन्ग वीडियो के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं , है न कमाल का फ्री में Ai ऑप्शन। इसके और भी पायदे हैं जैसे की – आपको आईडिया लगाना है और वीडियो तैयार , खर्च बस आपकी सोच और क्रिएटिव थिंकिन के साथ उँगलियों का कमाल है. पूरी मद्द्त के लिए हमारे साथ जुड़े रहना बेहद जरुरी है तो देर न करें अपनी टाइम सही जगह लगाएं – Ai Venture के साथ , सही Ai tools के लिए कमेंट और हमारे चैंनल को सब्सक्राइब जरूर से कर लें।

और भी पढ़े इससे जुडी पूरी टूटोरिअल >>>>>>>.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top